वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां सबसे ज्यादा टीके लगाए गए हैं 2021 में कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से अबतक 32 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 32,36,63,297 डोज लगाये गये हैं भारत ने वैक्सीनेशन के मामले में अमरीका को पीछे छोड़ दिया है। जबकि अमेरिका में 32 करोड़ 33 लाख से कुछ ज्यादा डोज लगाये हैं। वहीं, ब्रिटेन में अब तक 7 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं
अमित मालवीय ने ट्विटर किया
भारत ने कोविड के टीकाकरण में अमेरिका को पछाड़ दिया, भले ही उन्होंने थोड़ी सी शुरुआत की हो… बहुत अच्छा, टीम इंडिया
India overtakes US in Covid vaccination, even though they had a slight head start…
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 28, 2021
Well done, team India. pic.twitter.com/ak2M2HNHxl
कंगना रनौत की की पीएम मोदी की तारीफ
भारत के इस रिकॉर्ड को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ की है और कहा कि मोदी है तो मुमकीन है। अपने फेसबुक पेज पर कंगना ने आकंड़ों का ग्राफ शेयर करते हुए लिखा
जब कोई आप के लिए अपना जी- जान लगादे मेहनत से आपके लिए असंभव को सम्भव कर दिखाये, तो फिर मुँहसिलवा के क्या बैठना, खड़ूस पन क्या दिखाना, बोल दो यार मोदी है तो मुमकिन है
इस मामले में तीसरे नंबर पर यूके का नंबर आता है। यूके में अभीतक 7 करोड़ 67 लाख 74 हजार 990 डोज लगाई जा चुकी हैं। चौथा नंबर आता है जर्मनी का, जहां पर 7 करोड़ 14 लाख 37 हजार 514 डोज लगाई जा चुकी है। फ्रांस में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ 24 लाख 57 हजार 288 डोज लगाई जा चुकी हैं। बात अगर ईटली की करें तो यहां पर कोविड वैक्सीन की 4 करोड़ 96 लाख 50 हजार 721 डोज लगाई गई हैं
0 टिप्पणियाँ