Ticker

6/recent/ticker-posts

राजधानी भोपाल में एक कांस्टेबल को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उसने अपनी लंबी मूंछे कटवाने से मना कर



राजधानी भोपाल में एक कांस्टेबल को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उसने अपनी लंबी मूंछे कटवाने से मना कर दिया था. लंबे बालों के चलते निलंबित कर दिया गया है सहायक पुलिस  महानिरीक्षक द्वारा  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया 

  • सिपाही राकेश राणा के बाल बढ़े हुए हैं
  • सेवा शर्तों का उल्लंघन माना है।
  • लंबी मूंछे कटवाने से मना कर दिया था


क्या है मामला

दरअसल आरक्षक राकेश राणा भोपाल में विशेष पुलिस महानिदेशक कॉ-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोक सेवा गारंटी के वाहन पर चालक के रूप में तैनात  है. अधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए की कार्रवाई टर्न आउट चेक के दौरान पाया गया कि सिपाही राकेश राणा के बाल बढ़े हुए हैं  लंबी मूंछें हैं उसके विभाग के अधिकारियों ने सेवा शर्तों का उल्लंघन माना है। हालांकि सिपाही ने निर्देशों को दरकिनार कर मूंछों और बालों को नहीं कटवाया. निर्देश मिला था कि बाल और मूंछें उचित ढंग से कटवाए।


अभिनंदन जैसी मूछें का  स्टाइल काफी तेजी से युवाओं में बड़ा है।

पुलिस का कहना है सही तरीके से ही दाढ़ी मूछें रख सकते

आजकल की मूवी  वेब सीरीज में ही दाढ़ी और मूंछों का क्रेज बढ़ा है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ