Ticker

6/recent/ticker-posts

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर बहुत ही खस्ता हालात में हैं।

 पाकिस्तान में हिंदू मंदिर बहुत ही खस्ता हालात में हैं।


 मंदिर की कोई रखरखाव भी नहीं है। पाकिस्तान सरकार कई बार कह चुकी है मंदिरों का रखरखाव अच्छे से किया जाए। जिससे  हिंदू पर्यटक आएंगे जिससे पाकिस्तान की इनकम होगी 

पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथी समुदाय ऐसा नहीं होने देते।


मंदिरों का निर्माण भी हुआ। वहां के कुछ कट्टरपंथी समुदाय ने कई बार में हिंदू मंदिरों को तोड़ दिया।


पाकिस्तान की इमरान सरकार भी कट्टरपंथियों के दबाव में चलती है। उन्होंने कई बार सिखों के गुरुद्वारों पर भी हमला किया। 


अल्पसंख्यक हिंदुओं की पाकिस्तान में बहुत बुरी  हालात है।


हिंदू समुदाय की बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं आए। दिन अपहरण होता रहता है।


पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी isis भी आतंकवादियों को पनाह देती है जिससे कि भारत में घुसपैठ कर सके।


हमारी भारतीय सेना ने ऐसे घुसपैठियों को कई बार मार गिराया। पाकिस्तान में कुछ गिने-चुने ही हिंदू मंदिर बचे हुए हैं।


इनमें से कुछ पांच मंदिर जो बहुत ही प्रसिद्ध है हिंदू धर्म के लिए।


1 . कटासराज मंदिर 


इस मंदिर की कुछ प्रमुख बातें।  भगवान शंकर ने सती जी के वियोग में। शिवजी की आंखों में आंसू आए थे। उन्हीं आंसू से धरती पर दो कुण्ड बन गए थे।  यहां पर कोई स्नान करता है तो उसके सारे रोग खत्म हो जाते हैं। इस मंदिर की हालत भी क्षतिग्रस्त है। 


2 हिंगलाज माता मंदिर 

3 गौरी मंदिर

4 मरी सिंधु। मंदिर

5 सारदा पीठ 


यह सारे हिंदू मंदिर, अब क्षतिग्रस्त। स्थिति में है।


इन मंदिरों के साथ-साथ पाकिस्तान की भी अर्थव्यवस्था डामाडोल हो रही है। 

जो जैसा करता है उसके साथ वैसा ही होता है। यही धर्म है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ