Ticker

6/recent/ticker-posts

Kgf रिलीज़ होने से पहले ही भूचाल टिकेट्स के लिए लोगो को देने पड़ रहे ह 1000 .1500 रुपए सुबह 6 बजे से पहला शो

 

Image source by instagram@thenameisyash

Click here

यश ने नहीं देखी अभी तक कश्मीर फाइल्स वजाह जानकर हो जाओगे हेरान 


Super star Yash की आने बाली film K.G.F 2 ने रिलीज़ होने से पहले ही हंगामा मचा दिया है film के स्टार यश इस समय फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए है और जनता को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है kgf चैप्टर 1 को 2018 में रिलीज़ किया गया था यह फिल्म का दूसरा भाग है or इस फिल्म के सितारों के बात की जाए तो संजय दत्त और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नज़र आने बाले ह सजाय दत्त का कास्टिंग विल्लन के लिए किया गया है जो की देखने लायक है film रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगो ने अभी से ही टिकेट्स में लिए एडवांस में बुकिंग कर दी है इस फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे से शुरू किया जाएगा बुकिंग करने बाली जनता के बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली और मुंबई जैसे सिटी में समय में बदलाब किया गया है 



इतना ही नहीं दिल्ली और मुंबई जैसे सिटी मी कई मल्टीप्लेक्स Peoples टिकट का कीमत 1500 se 2000 होगी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि मुंबई और पुणे ‘केजीएफ 2’ (KGF 2 First Show) का पहला शो सुबह 6 बजे से शुरु होंगे. इससे ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमाघरों में एक दिन में फिल्म के ज्यादा शो चल सकेंगे.   

Image source by news 18 india




यश ने नहीं दी अपनी आवाज...


बता दें कि यश जहां भी फिल्म के प्रमोशन के लिए जा रहे हैं, वह या भी प्रमोशन के दोरान हिंदी, तेलुगु, तमिल और अन्य भाषाओं में बोल रहे हैं. उन्होंने फिल्म को अन्य भाषा में डब नहीं किया. या प्रमोशन के दोरान yash ne इस बारे में कहा, “मैं उन भाषाओं में बातचीत करने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन फिल्म में डबिंग करने के लिए बिल्कुल सही नहीं है. सिनेमाघरों में आने वाले लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए. इसलिए मैंने केवल कन्नड़ भाषा में ही अपनी आवाज दी है 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ