Ticker

6/recent/ticker-posts

RRR’ film के हिंदी वर्जन में जूनियर एनटीआर और राम चरण को किसने दी है आवाज़? जानकर आप भी हो जाएंगे 😧😧😧

Source by rrr movie
हाल में रिलीज हुई एस राजामौली की फिल्म RRR जिसका भारत के लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था 25 मार्च को यह फिल्म भारत में रिलीज हुई और इस फिल्म को और भी देशों में रिलीज़ किया गया इस फिल्म में आते ही बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया इस फिल्म में काम करने वाले मुख्य अभिनेता जूनियर एनटीआर,रामचरण,आलिया भट्ट,और अजय देवगन ने भी मुख्य भूमिका निभाई इस फिल्म की मुख्य बात यह रही के इस फिल्म के साउथ बर्जन को तो पसंद किया ही जा रहा मगर हिंदी बर्जन में भी दर्शकों में काफी ज्यादा पसंद किया है। क्युकी इसके पीछे भी एक राज छुपा है। हाल ही में जब आरआरआर की टीम द कपिल शर्मा शो में गए तो कपिल शर्मा के सवाल पर जूनियर एनटीआर और रामचरण ने जवाब दिया के इसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे क्योंकि दोनों मुख्य अभिनेता जो की रामचरण और एनटीआर राजामोली थी उन्होंने अपनी हिंदी dubbing के लिए किसी और की आबाज का सहारा न लेकर अपनी खुद की हिंदी में आबाज दी। जब कपिल ने पूछा के आपको यह हिंदी भाषा कैसे आए वो भी इतने अच्छे से तो जूनियर एनटीआर ने जवाब दिया के हैदराबाद में बहुत सारे हिंदी भाषी शहर है और स्कूल के दौरान भी मेरी भाषा हिंदी ही थी और उन्होंने बोला के मेरी मां भी चाहती थीं कि मैं यह भाषा बोलूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ